अंधेरा" (Andhera) एक भारतीय वेब सीरीज़ है जो 14 अगस्त 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई। यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है जिसे राघव दार ने निर्देशित किया है और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज़ में प्रिया बापट ने इंस्पेक्टर कल्पना कदम का किरदार निभाया है, करणवीर मल्होत्रा ने मेडिकल स्टूडेंट जय की भूमिका निभाई है, प्राजक्ता कोली ने रूमी का किरदार किया है, सुरवीन चावला आयशा बनी हैं, जबकि वत्सल सेठ, परवीन डबास और प्रणय पचौरी भी अहम भूमिकाओं में हैं। कहानी मुंबई में शुरू होती है जहां एक युवती रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है और धीरे-धीरे यह साफ होता है कि उसके पीछे एक अंधेरी और अलौकिक शक्ति काम कर रही है। इंस्पेक्टर कल्पना इस केस की जांच करती हैं, वहीं जय अपने कोमा में पड़े भाई और डरावने सपनों से जूझते हुए रूमी के साथ मिलकर सच्चाई जानने की कोशिश करता है। कुल आठ एपिसोड में बनी यह सीरीज़ धीरे-धीरे उस रहस्यमय अंधेरे और उसके असली नाम ‘तमा’ के खुलासे तक पहुंचती है और अंत में एक निर्णायक टकराव दिखाती है।<br /><br />🎬 Subscribe now for raw, real, and ranked content that speaks to the core of cinema.<br /><br />#AndheraWebSeries #AndheraPrimeVideo #Andhera2025 #AndheraAmazonPrime #AndheraHindiSeries #AndheraReview #AndheraEndingExplained #AndheraFullStory #AndheraEpisodeRecap #AndheraCastDetails #AndheraSeason1Review #AndheraExplainedInHindi #AndheraThrillerSeries #AndheraSupernaturalStory #AndheraPrimeVideoReview #AndheraEpisodesExplained #AndheraWebSeriesAnalysis #AndheraWebSeriesBreakdown #AndheraHorrorThriller #AndheraStoryExplained #AndheraAllEpisodes #AndheraMysteryExplained #AndheraSeason1FullStory #AndheraIndianWebSeries #AndheraAmazonReview #AndheraPrimeVideoExplained #AndheraPlotExplained #AndheraCharactersExplained #AndheraCompleteStory #AndheraTama<br /><br />Credits: All Credits Go to the Real Owner.<br />📢 No ownership claim is made by me or this channel about any of the images or video clips featured in the movie; they are all the property of their respective owners.<br /><br />--------------------------------------------<br />--------------------------------------------<br /><br />✅ ✅<br />Any footage(s) in this video has only been used to communicate a message (understandable) to the audience. According to my knowledge, it’s fair use under the reviews and comments section. We don't plan to violate anyone's rights. Thanks.